लंबे ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद स्कूलों में एक बार फिर रौनक लौटने को है। 45 दिन की छुट्टियों के बाद मंगलवार से शिक्षण सत्र 2025-26 की विधिवत शुरुआत होने जा रही है। शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि 1 जुलाई से सत्र की शुरुआत के साथ ही उपस्थिति और शिक्षण कार्य भी शुरू किया जाएगा। शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल समय पर खोलें और कक्षाओं की शुरुआत से पहले विद्यालय परिसर की सफाई सुनिश्चित करें। इस अवसर प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बच्चों की गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद और बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें कहा, चलो स्कूल चलें…..!

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का शेयर किया वीडियो

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्कूली बच्चों का उत्साह बढ़ाने सुबह एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को शेयर करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने लिखा कि गर्मी की छुट्टियां खत्म हो गई हैं। आज से अपने छोटे बच्चों को स्कूल ज़रूर भेजें। चलो स्कूल चलते हैं…!

वीडियो में बैकग्राउंड में बज रहा गाना

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के शेयर किए गए वीडियो में स्कूल की घंटी बजने के साथ ही बैकग्राउंड में गाना बज रहा है। सुनो घंटी बजी स्कूल की टन टन टन, चलो स्कूल चले हम। जिसे 5 घंटे के अंदर वीडियो को अभी तक 33K लोग देख चुके हैं। 1.8K ने लाइक किया है और 254 लोगों ने इस वीडियो का रिपोस्ट किया है।

शिक्षक भी मोर्चे पर, वाहनों को दिए निर्देश

विद्यालयों में शिक्षकों की ओर से भी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शिक्षकों ने स्कूल वाहनों के चालकों को समय पर स्टैंड पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं, ताकि बच्चों की आवाजाही में कोई रुकावट न हो। वहीं स्कूल स्टाफ भी नए सत्र को लेकर अपनी ड्यूटी और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटा है।

समय सारिणी भी तय

एक पारी, दो पारी स्कूलों का अलग समय: ग्रीष्मकाल के मद्देनजर 1 जुलाई से स्कूलों का समय निर्धारित किया गया है। एक पारी वाले स्कूल सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक। दो पारी वाले स्कूल सुबह 7.30 बजे से शाम 6.00 बजे तक। यह समय शीतकाल में 1 अक्टूबर से पुन: बदला जाएगा।