राजस्थान में आज मानसून जबरदस्त तरीके से सक्रिय है। आईएमडी ने 8 जिलों में अत्यन्त भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालवाड़, कोटा, राजसमंद, सिरोही और पाली में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में 205 एमएम से भी ज्यादा बारिश हो सकती है। वहीं 10 अन्य जिलों में भी अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार 14 व 15 जुलाई को जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं अतिभारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। वहीं 18 जुलाई से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी देखने को मिल सकती है।

एक लो-प्रेशर सिस्टम पूर्वी मध्यप्रदेश के ऊपर और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन राजस्थान के बीकानेर से जयपुर तक बना हुआ है। मानसून की टर्फ लाइन भी अपनी नॉर्मल पोजिशन से गुजर रही है। इन सिस्टम के कारण अगले दो दिन तक राज्य में अतिभारी बारिश की आशंका है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश बारां जिले के शाहबाद में 131 MM हुई। झालावाड़ में 115 एमएम तथा कोटा में 63.8 एमएम दर्ज की गई। वहीं भीलवाड़ा, बूंदी, टोंक, अजमेर, जोधपुर, बांसवाड़ा, जालौर, पाली समेत कई जिलों में भी जोरदार बारिश हुई है।
 
पिछले 24 घंटे के दौरान अजमेर में 50, बूढ़ा पुष्कर में 56, नसीराबाद में 44, पाली के देसूरी में 92, रोहट में 53, रायपुर में 64, नागौर के रियांबड़ी में 47, छोटी खाटू में 40, दौसा के भांडारेज में 42, भीलवाड़ा के करेड़ा में 66, शाहपुरा में 44, बूंदी में 75, चूरू के सुजानगढ़ में 68, झालावाड़ के सुनेल में 55, सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में 46 और टोंक के दूनी में 47 MM बरसात दर्ज हुई।