नई क्रिमिनल जस्टिस फिलहाल अपने फाइनल एपिसोड की तरफ बढ़ चुका है। इस गुरुवार को सीरीज का फाइनल एपिसोड प्रसारित होगा जिसमें माधव मिश्रा कातिल का पता लगा ही लेंगे। वहीं ऑडियंस से अब बर्दाशत नहीं हो रहा वो खुद की कातिल का पता लगाने निकल चुकी है।

क्या मिला माधव को सुराग?

पिछले एपिसोड में माधव मिश्रा को सबूत के तौर पर एक दवाई की बोतल मिलती है। इस रहस्यमयी बोतल को देखकर मिश्रा जी को लगता है कि वो कातिल तक पहुंच जाएंगे क्योंकि उनके पास केस की सबसे मजबूत कड़ी लग गई है।

तो चलिए आप भी अगर ये आठवें और फाइनल एपिसोड से पहले जानना चाहते हैं तो हम आपके लिए इसका जवाब ढूंढ़ लाए हैं।

पंकज त्रिपाठी सीरीज की मुख्य कड़ी

इससे पहले आइए नजर डालते हैं कि हम अब तक क्या जानते हैं? कई दर्शकों ने माना है कि पंकज त्रिपाठी द्वारा निभाया गया 'माधव मिश्रा' का किरदारकहानी के लिए महत्वपूर्ण था, क्योंकि इसने कई चीजों को परिप्रेक्ष्य में रखा, विशेष रूप से दूसरे एपिसोड में 'अंजू नागपाल' के साथ उनकी बातचीत। हालांकि, ऐसा क्या महत्वपूर्ण और सूक्ष्म था जिसने उस क्लाइमेक्स की नींव रखी जिसका हम इंतजार कर रहे थे?

क्या-क्या उठे सवाल?

बता दें कि सीरीज का आखिरी एपिसोड जोकि सबसे नॉर्मल था, असली हिंट तो इसी में छुपा था। यह ध्यान रखना दिलचस्प है कि एपिसोड में, 'अंजू' 'माधव मिश्रा' को चाय देती है और बाद में 'इरा' के कमरे में एक गिलास दूध और उसकी दवाइयां लेकर जाती है। इससे पहले कि 'माधव' को 'इरा' से बात करने का मौका मिले, 'अंजू' उसे उसकी दवाइयों के साथ दूध थमा देती है। यह दृश्य, जबकि शुरू में बिल्कुल सामान्य लग रहा था, जिसमें 'इरा' पूरी तरह से स्थिर थी, ड्राइंग बना रही थी और 'माधव' के सवालों का जवाब दे रही थी, जैसे ही एलर्जिक रिएक्शन शुरू होता है, इरा अजीब सा बर्ताव करने लग जाती है। ये साफ जाहिर कर रहा है कि अंजू ने जानबूझकर इरा को वो दूध दिया जबकि उसे पता था कि इरा को दूध सूट नहीं करता है वो lactose intolerant है।


कौन हो सकता है कातिल?

यहां से सवाल खड़े होते हैं कि आखिर वो दवाई की बोतल किसकी थी। क्या 'अंजू' ही वास्तव में बीमार है? क्या वह जानबूझकर 'इरा' या 'राज' को प्रोटेक्ट करने के लिए कोई निशान छोड़ रही है? इसमें'अंजू' और 'इरा' का रहस्य छिपा है कि दोनों क्या छिपा रही हैं? क्या 'इरा' की आर्ट आने वाले समय का संकेत है? अगर हम डॉट्स को कनेक्ट करें तो ऐसा लगता है कि अंजू इरा को बचाने की कोशिश कर रही थी जिस दौरान ये पूरा घटना हुई। खैर कातिल कोई भी आखिरी एपिसोड वाकई दिलचस्प होने वाला है। तब तक दिमाग के घोड़े दौड़ाते रहिए। 3 जुलाई को फाइनल एपिसोड आपके सामने होगा।