हिंदी फिल्मों के मशहूर निर्माता अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप, जो एक कंटेंट क्रिएटर हैं ने शादी के 6 महीने बाद अपने पति शेन ग्रेगोइरे से न्यूयॉर्क में दोबारा शादी कर ली है। मुंबई में हिंदू रीति-रिवाज के बाद आलिया ने अब ईसाई मान्यताओं के अनुसार शादी की है। इस मौके पर दोनों बहुत खूबसूरत दिख रहे हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। आइए देखें तस्वीरें। 

आलिया ने शेयर की शादी की तस्वीरें

अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमे वो अपने पति शेन ग्रेगोइरे के साथ दिख रही हैं। इन तस्वीरों में आलिया ने व्हाइट कलर की ऑफ-शोल्डर गाउन पहन रखी है। वहीं उनके पति काले रंग की कोट-पैंट पहने नजर आ रहे हैं।  एक तस्वीर में कपल एक-दूसरे को किस करते दिख रहे हैं, वहीं एक में दोनों हाथ पकड़कर पार्क में घूमते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा एक तस्वीर में दोनों जोड़े अपनी शादी की अंगूठी दिखा रहे हैं। ये पोस्ट करते वक्त आलिया ने कैप्शन में लिखा, ‘हमने फिर से शादी कर ली।’

आलिया ने पहनी सास की 30 साल पुरानी ड्रेस

आलिया कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट किया है, जिसमें उन्हें सिंगल तस्वीरें क्लिक कराते देखा जा सकता है। वहीं एक में उनके पति और सास भी नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया, ‘हमारी अमेरिकी शादी के लिए, मैंने अपनी खूबसूरत सास की 30 साल पुरानी शादी की ड्रेस पहनी और यह बहुत खास थी। शानदार और क्लासिक।’

हिंदू रीति-रिवाज से की थी शादी

पिछले साल 2024 में आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइरे ने मुंबई में दिसंबर महीने में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी। दोनों की पहली बार मुलाकात डेटिंग एप के जरिए हुई थी, फिर दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे।