मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने की मुलाकात

जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान श्री शर्मा ने राज्य के समग्र विकास तथा विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं के बारे में सार्थक चर्चा की।
उन्होंने प्रधानमंत्री को राज्य में संचालित केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति के बारे में अवगत कराया। वहीं, प्रधानमंत्री श्री मोदी ने राजस्थान के विकास के लिए केन्द्र सरकार द्वारा निरंतर सहयोग के लिए आश्वस्त किया।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को प्रभु श्री राम की प्रतिमा भी भेंट की। ये उनकी प्रधानमंत्री से शिष्टाचार भेंट थी।