नगर निगम की इतनी गंदी गंदगी का ढेर में भोपाल स्वच्छता नंबर वन कैसे लाएगा

भोपाल घसियारन वाली गली वार्ड 19 की गली में इतनी गंदी गंदगी का ढेर लगा है स्वास्थ्य अधिकारी वि पार्षद से शिकायत काहने के बावजूद सफाई नहीं की जा रही उनका तर्क है कि यह गली वार्ड 20 में आता है जबकी यह गली वार्ड 19 में ही आता है 2 वार्ड के झगड़ों में लोगों को गंदी का सामना करना पड़ रहा है भोपाल में स्वच्छता में नंबर वैन कैसे लाएगा जब नगर निगम आपस में ही एक दूसरे पर आरोप लगाकर सफाई नहीं करें नगर निगम के बड़े अधिकारी को इस तरह के विवादों को सुलझाना बहुत जरूरी है ताकि लोगों को गंदी का सामना ना करना पड़े